लखनऊ. उत्तर प्रदेश एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है. इस नवंबर राजधानी लखनऊ में देशभर के 30 हजार और 2 हजार विदेशी युवा जुटेंगे. 61 साल के बाद उत्तर प्रदेश में भारत स्काउट एवं गाइड्स के 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा. ये कार्यक्रम 23 से 29 नवंबर तक होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन स्थल पर बनने वाली भव्य टेंट सिटी के लिए 29 सितंबर को भूमि पूजन किया जाएगा. जिसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मंत्री गुलाब देवी, भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह और स्टेट चीफ कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार मौजूद रहेंगे. बता दें कि यहां पर 35 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था वाली अस्थायी ‘गेटेड टेंट सिटी’ तैयार की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मिला आर्थिक संबल, सीएम योगी ने वितरित की 89.96 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति
गौरतलब है कि भारत में पहली बार जम्बूरी का आयोजन 1953 में हैदराबाद में हुआ था. 1964 में प्रयागराज में चौथे जम्बूरी का आयोजन किया गया था. अब, 6 दशकों से ज्यादा समय बाद, योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों से यूपी को फिर से ये मौका मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें