सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दोनों राज्यों को 104 सड़कों की मंजूरी दी हैं। पीएम जनमन योजना (PM Janman Yojana) के तहत एमपी की 86 और सीजी की 18 सड़कों को स्वीकृति मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में गांव-गांव लगातार बारहमासी सड़कों से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रुपए की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मंजूरी दी है। एमपी के अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 राज्यों में सड़कों का जाल बिछेगा। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ के 2 जिले कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 06 सड़कों को मंजूरी मिली है। सीजी में अब तक कुल 1590.843 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है। ये बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m