मक्खू. दीपक हिलोरी सीनियर कप्तान पुलिस फिरोजपुर के दिशा-निर्देशों के अनुसार गुरदीप सिंह डी.एस.पी. जीरा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह मुख्य अफसर थाना मक्खू के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
थाना मुखी सहित पुलिस कर्मचारी गश्त के संबंध में डॉ. रणजीत सिंह चौंक मक्खू से रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि 2 युवक मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.-25-7517 मार्का प्लैटिना पर आए है और श्मशान घाट मक्खू के पास खड़े किसी व्यक्ति को हेरोइन की खेप देने का इंतजार कर रहे हैं।
जब पुलिस इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह सहित पुलिस पार्टी शमशान घाट के पास पहुंचे तो दोने युवकों को काबू किया जिनमें से एक व्यक्ति ने काले रंग की किट कंधे पर पहनी हुई थी जिन्होंने अपना नाम हरजिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव गोरसिया खान मोहम्मद थाना सिंधवा बेट, जिला जगराओ और दूसरे ने अपना नाम निर्मल सिंह पुत्र पप्पू सिंह बताया।
इन दोनों की तलाशी लेने पर हरदिंजर सिंह के कंधे पर पड़ी किट की जांच करने पर उसमें से पारदर्शी लिफाफा मिला जिसे चैक करने पर उसमें से अंतरराष्ट्रीय स्तर की 10 करोड़ की 02 किलो हेरोइन बरामद हुई। इस पर आरोपी हरजिंदर सिंह ने निरमल सिंह के खिलाफ मामला नंबर 166 अध 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मक्खू में दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और गंभीरता से पूछताछ कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा