जशपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार को 3 साल पूरे होने पर जशपुर जिले में जनसंपर्क विभाग ने फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कर उत्सव मनाया. इस खास मौके पर सरकारी योजनाओं का जनता में प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वालों का PM ने किया सम्मान, मजदूरों और कर्मियों के साथ मोदी ने खिंचवाई फोटो

प्रदेश सरकार ने इन 3 साल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,नरवा-गरवा-घुरूवा-बारी जैसी योजनाएं लॉन्च कर जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में लाभान्वित किया. वहीं किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, वन अधिकार पट्टे दिए गए. इसी तरह तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जैसी कई योजनाओं का फायदा प्रदेश के हर वर्ग की जनता को मिल रहा है.

अनोखा विरोध प्रदर्शन: जूते पहनकर क्षेत्रवासियों ने बीजेपी सांसद की फोटो की उतारी आरती, अंडर ब्रिज बनाने की कर रहे हैं मांग

राज्य शासन के तीन वर्ष सफलता पूर्वक होने के अवसर पर आज जिला के महाराजा चौक के पास जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा छाया चित्र और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जशपुर विधायक विनय भगत ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

तुमने अच्छा नहीं किया, मेरे साथ जब धोखा देना था तो फिर प्यार क्यों किया’ प्रेमिका की फोटो के पीछे लिखा, फिर उठाया खौफनाक कदम

शुभारंभ के दौरान जशपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकडा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को दूरस्थ अंचल तक पहुंचाने के लिए विकास प्रदर्शनी लगाया गया और जन-मन पत्रिका , छत्तीसगढ़ मंडल , ऐतिहासिक जीत को सलाम आदिवासी हित सबसे आगे , सुराजी ग्राम योजना किसानों खेतिहर मजदूरों को न्याय आदि पुस्तक का वितरण किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus