रायपुर. Pratik Chauhan. रायपुर रेल मंडल संजीव कुमार (DRM Raipur Sanjeev Kumar) के नेतृत्व में मंडल के एक मात्र A-1 कैटेगिरी के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए कुर्सियां भले न लगी हो… लेकिन यहां जो कुर्सियां लगी थी वो भी गायब हो गई है और रेलवे अधिकारियों ने कुर्सियां लगाने के बजाए वहां डस्टबीन रख दिए है.

रायपुर रेलवे स्टेशन की स्थिति इन दिनों पहले से खराब होती जा रही है. यहां अब प्लेटफार्म नंबर 1 का आलम ये है कि यात्रियों के बैठने के लिए रेलवे के अधिकारी कुर्सियां भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. 3 लोगों के बैठने वाले सेट में ऐसे कई सेट है जिसमें से 1 कुर्सी गायब हो गई है.

रेलवे के अधिकारियों ने न तो इसे रिपेयर करवाया और न इसके जगह यात्रियों के बैठने के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की गई. दिखाने के लिए महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां भी कुर्सियों का अभाव है.

इससे बुरा हाल पुरूषों के बैठने के लिए बनाई गई व्यवस्था वाली जगह का भी है. यहां टूटी और तेढ़ी कुर्सियां रखी गई है. जिसमें बैठने के बाद यात्रियों को कमर में दर्द हो सकता है.