क्रिसमस से पहले मंईयां योजना की राशि लाभुकों को सरकार की ओर से दी जाएगी. लाभुकों को एक साथ 5000/- रुपये मिलेंगे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को क्रिसमस से पहले November और December माह की राशि देने की तैयारी है. लाभुकों को एक साथ 5000/- रुपये मिलेंगे. राशि ट्रांसफर करने को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. राज्य में लगभग 51 Lakh महिलाओं को प्रति माह योजना की राशि मिल रही है. ज्ञात हो कि सितंबर की राशि दुर्गा पूजा से पहले और अक्तूबर की राशि दीपावली और छठ से पहले दी गयी थी.अगर आप मइयां सम्मान योजना के सभी जरूरी शर्तों पर खरी उतरती हैं, तो आप इस योजना का लाभ पाने के योग्य हैं. लेकिन कई बार योग्य होने के बाद भी पैसे खाते में नहीं आते. ऐसे में सबसे पहले बैंक जाकर यह सुनिश्चित करें कि आपका खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, क्योंकि यही सबसे आम समस्या होती है.
मंईयां सम्मान योजना के लिए आवश्यक शर्ते
- महिला को झारखंड की मूल निवासी होना जरूरी.
- महिला की उम्र 18-50 वर्ष होनी चाहिए.
- महिला का नाम राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए.
- महिला या परिवार के कोई अन्य सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- महिला किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न उठा रही हो.
- महिला का परिवार इनकम टैक्स नहीं देता हो.
इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन (ई-केवाईसी) न होने पर भी भुगतान रुक सकता है. अगर ये दोनों बातें सही हैं, तो फिर किसी तकनीकी कारण से राशि आने में देरी हो सकती है.
कुछ महीने पहले मइयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की लाभुक महिलाओं का सत्यापन किया गया था. इस दौरान हजारों महिलाओं के नाम हटाए गए, क्योंकि वे योजना के निर्धारित नियमों के अनुसार योग्य नहीं थीं. योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी मापदंड तय किए गए हैं, और केवल वही महिलाएं लाभ के लिए पात्र मानी जाती हैं, जो इन सभी शर्तों को पूरा करती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



