उमेश यादव, सागर। राइट टू रिकॉल व्यवस्था के तहत बीजेपी से निष्काषित देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन के भाग्य का फैसला अब जनता करेगी, इसके लिए आज मतदान किया जा रहा है। नेहा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके चलते बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

न्यायालय से स्टे लेकर पुनः अध्यक्ष पद पर काबिज

नगरीय प्रशासन विभाग ने नेहा जैन को अध्यक्ष पद से हटा कर दूसरी महिला पार्षद को अध्यक्ष नामित किया था लेकिन सरकार के इस फैसले के खिलाफ नेहा ने न्यायालय जाकर स्टे ले लिया और पुनः अध्यक्ष पद पर काबिज हो गई। तब 15 में से 13 पार्षदों ने अध्यक्ष के प्रति अविश्वास व्यक्त किया जिसके आधार पर राइट टू रिकॉल के तहत निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें जनता खाली कुर्सी या भरी कुर्सी पर अपना मत देकर पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेगी।

नगर के सभी 15 वार्डो में 30 मतदान केंद्र बनाए गए

इस चुनाव परिणाम में यदि खाली कुर्सी को ज्यादा मत प्राप्त होते है तब वर्तमान अध्यक्ष नेहा जैन को पद छोड़ना होगा और फिर से चुनाव होगा। यदि भरी कुर्सी के लिए ज्यादा मत प्राप्त हुए तो नेहा जैन अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। पिछले 10 दिनों से दोनों पक्ष चुनाव प्रचार में जुटे रहे। एक तरफ नगर का बीजेपी संगठन, पार्षद और विधायक बृजबिहारी पटैरिया खाली कुर्सी पर वोट देने के लिए जनता से अपील करते प्रचार में जुटे रहे तो दूसरी तरफ नेहा और उनके पति अलकेश जैन ने अपने समर्थकों के साथ भरी कुर्सी पर वोट मांगे। बहरहाल आज मतदान है और देवरी के 19,248 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इस चुनाव के लिए देवरी नगर के सभी 15 वार्डो में 30 मतदान केंद्र बनाए गए है। 21 जनवरी को मतगणना होगी।

अवनीश रावत, ADM एवं उपनिर्वाचन अधिकारी, सागर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H