रायपुर. अंडरग्राउंड शिक्षाकर्मी नेता विकास राजपूत ने लल्लूराम डॉट कॉम को एक वीडियो भेजा है. वीडियो में उन्होंने शिक्षाकर्मी साथियों से अपील की है कि वे शांति बनाए ऱखें. जहां पुलिस उन्हें गिफ्तार कर रही है. वहां गिरफ्तारी दें. उन्होंने कहा है कि जो कार्रवाई की जा रही है जो निंदा योग्य है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि शिक्षाकर्मियों को धरनास्थल तक जाने दे. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

गौरतलब है कि प्रशासन ने विकास राजपूत और संजय शर्मा को छोड़कर ज़्यादातर बड़े शिक्षाकर्मी आंदोनल को लीड कर रहे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें केदार जैन और वीरेंद्र दुबे शामिल हैं. लेकिन विकास राजपूत और संजय शर्मा अंडरग्राउंड हो गए.

देखिए विकास राजपूत का लल्लूराम डॉट कॉम को भेजा गया वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QQaklni6aH0[/embedyt]