शिखिल ब्यौहार, भोपाल. राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए सरकार ने डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आठ नए मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के 8500 से अधिक नियुक्ति पत्र भी सिंगल क्लिक के जरिए वितरित किए।
सरकार से नाराज किसान संघ: किसानों को न समझें आतंकी, 15 मार्च तक बड़े आंदोलन की तैयारी
अधिकारियों ने बताया कि 1540 करोड़ रुपए की लागत से 8 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कराया जाएगा। बीते साल सरकार ने मेट्रो के पहले चरण में मेट्रो रन का सफल ट्रायल किया था। पहले चरण में एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का 6.6 किलोमीटर का काम लगभग पूरा होने वाला है। सेकंड फेस में सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें से कुछ हिस्सा अंडरग्राउंड भी होगा। इसके अलावा सीएम डॉ मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान ही सरकारी नौकरी में में चयनित हुए 21 विभागों के 8 हजार 837 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रहलाद पटेल ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- वादे के मुताबिक किसानों को नहीं हो रहा भुगतान
राम का अपमान को नहीं सहेगी जनता
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर को लेकर 500 साल का संघर्ष किया। कांग्रेस ने इस पुण्य के काम में भी रोड़ा अटकाया। कांग्रेसी नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण को ठुकराया। यह हमारे आस्था का केंद्र श्री राम का अपमान है। जनता इस अपमान को नहीं सहेगी। आने वाले समय में जनता इसका बदला लेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक