उत्तर प्रदेश में हापुड़ कोर्ट परिसर के बाहर मंगलवार की सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में मारे गए विचाराधीन कैदी लखनपाल को अदालत में सुनवाई के लिए हरियाणा से लाया गया था.

आरोपी ने विचाराधीन कैदी पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में साथ आया हरियाणा पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया.

सूत्रों का कहना है कि विचाराधीन कैदी पर गोलीबारी करने के बाद बदमाश आराम से बाहर चले गए और पुलसि ने कोई विरोध नहीं किया.

इसे भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की बैठक : इन तीन कंपनियों को किया जाएगा मर्ज, नई डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी को मिली मंजूरी