अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की आखिरकार नीलामी हो गई है. दाऊद इब्राहिम की 7 प्रॉपर्टी में से 6 प्रॉपर्टी बिक गई हैं. हालांकि, एक प्रॉपर्टी को नीलामी से हटा दिया गया था.

ये हवेली किसी और ने नहीं बल्कि दो वकीलों ने खरीदी. इनमें से 4 प्रॉपर्टी 4, 5, 7, 8 भूपेंद्र भारद्वाज को मिलीं, जबकि 2 प्रॉपर्टी 6 और 9 अजय श्रीवास्तव ने ली हैं. इसी के साथ दाऊद की हवेली वकील अजय श्रीवास्तव ने खरीदी है. यह हवेली 11 लाख 20 हजार रुपये में बिकी है.

हवेली तुड़वाकर क्या बनाएंगे ?

दाऊद की हवेली को खरीदने वाले वकील ने एक नेश्नल न्यूज चैनल से बातचीत में बताया है कि वो इसे  तुड़वाकर वहां आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली संस्था का दफ्तर बनवाएंगे. मुमका पहुंचे दूसरे वकील अजय श्रीवास्तव का कहना है कि अगर वे हवेली को तुड़वाकर यहां सनातन शिक्षा का केंद्र बनाएंगे.

इसी हवेली में बीता दाऊद का बचपन

ये हवेली जमीन के उपर दो मंजिलों की है. इस जगह से दाऊद का भावनात्मक लगाव रहा है. क्योंकि यहीं पर उसका बचपन बीता. आज ये हवेली एक खंडहर में तब्दील हो गई है. लेकिन अब से करीब 4 दशक पहले तक दाऊद इब्राहिम का परिवार इसमें रहा करता था. दाऊद के पिता इब्राहिम कासकर की जब मुंबई पुलिस में नौकरी लग गई तो वे मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट में अपने परिवार के साथ बस गए. दाऊद भी इस वजह से मुंबई चला गया और वहां उसने अपराध जगत में अपना करियर बनाया.