मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित 3 संपत्तियों की आज नीलामी की गई. रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस की नीलामी चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में हुई.

सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.58 करोड़ रुपए में इन संपत्तियों को खरीदा. इसमें से रौनक अफरोज होटल के लिए 4.53 करोड़ रुपए, डांबरवाला बिल्डिंग के लिए 3.53 करोड़ रुपए और शबनम गेस्ट हाउस के लिए 3.52 करोड़ रुपए दिए गए.

गौरतलब है कि 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम की 10 संपत्तियां सीबीआई ने जब्त की थीं, इन्हीं में से 3 संपत्तियों को आज नीलाम किया गया.

बता दें कि रौनक अफरोज होटल के लिए पिछली बार 4 करोड़ 28 लाख रुपए की बोली जर्नलिस्ट एस बालाकृष्णन ने लगाई थी, लेकिन वे रकम चुका नहीं सके थे.

चक्रपाणि ने होटल को टॉयलेट बनाने का दिया था बयान

बता दें कि ऑल इंडिया हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट स्वामी चक्रपाणी ने ऐलान किया था कि वे दाऊद का होटल खरीदकर वहां शौचालय बनवाएंगे. ये वही चक्रपाणि हैं, जिन्होंने एक नीलामी में दाऊद इब्राहिम की कार 32 हजार रुपए में खरीदी थी और उसमें आग लगा दी थी.