Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श कार हादसे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हादसे में एक और नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।आरोपी नाबालिक के परिवार का आपराधिक इतिहास रहा (Criminal History) है। परिवार का अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) ने कनेक्शन निकला है। नाबालिग आरोपी के दादा और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) एक दूसरे से मिल चुके हैं। हत्या की कोशिश के एक केस में नाबालिग आरोपी के दादा का भी नाम पहले आ चुका है। आरोपी के दादा ने संपत्ति विवाद में छोटा राजन की मदद ली थी। साल 2007-2008 में उस केस के समय भी पुणे पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठे थे, जिस तरह इस बार उठे हैं। वहीं पुणे के हिट एंड रन मामले में आज नाबालिग आरोपी की पेशी हो सकती है।

Modi Government 3.0: कैसी होगी मोदी सरकार 3.0? तीसरे कार्यकाल में क्या-क्या होंगे बड़े फैसले, प्रशांत किशोर ने सबकी कर दी भविष्यवाणी, CM योगी के हटाए जाने पर भी किया बड़ा दावा

जानकारी सामने आई है कि आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल (Surendra Kumar Agarwal) ने अपने भाई से संपत्ति विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। राजन के गुर्गे ने गोलीबारी भी की थी। इस मामले में हत्या की कोशिश की FIR दर्ज हुई थी। पहले पुलिस ने जांच की थी। बाद में सीबीआई को मामला सौंपा गया था।

पूर्व BJP नेता और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या: मठ के पास गांजा पी रहे थे 4 युवक, साधु ने मना किया तो दोनों पर किया हमला

इधर हादसे में मचे बवाल के बीच पुणे पुलिस (Pune Police) का एक्शन जारी है। पुलिस ने जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक और मैनेजर को भी मंगलवार शाम अरेस्ट कर लिया । इससे पहले सुबह में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था।

शराब, लग्जरी कार और सड़क पर रफ्तार का कहर… Pune Porsche Case में पब मालिक और मैनेजर भी अरेस्ट, आरोपी का जाम छलकाते वीडियो वायरल

CM शिंदे ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश

इधर पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहा है। वीडियो हादसे के पहले का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। CM शिंदे (CM Shinde) ने इस केस में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Facebook के साइड इफेक्टः फेसबुक वाले Lover ने ऐसा दगा दिया कि दुल्हन के जोड़े में बैठी रह गई युवती, पढ़िए आंखें खोलने वाली खबर

Essay लिखने और कुछ शर्तों पर हुई थी रिहाई

किशोर न्याय बोर्ड की निचली अदालत ने आरोपी नाबालिग को 14 घंटे के भीतर यह कहते हुए कि जमानत दे दी कि अपराध इतना गंभीर नहीं था कि जमानत देने से इनकार किया जा सके। अदालत ने रिहाई पर कुछ शर्तें भी तय कीं, जिनमें 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना होगा और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और उनके समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखना शामिल है।

Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी हुए इमोशनल, बचपन की फोटो शेयर कर लिखा- पापा आपके सपने…

19 मई तड़के सुबह की घटना

घटना 19 मई की तड़के सुबह की है। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक रियल एस्टेट डेवलपर के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी किशोर शराब के नशे में था। वे दोनों 24 साल के थे और आईटी सेक्टर में काम करते थे।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H