पीलीभीत. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. शुक्रवार को पीलीभीत में बिलसंडा पहुंचे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. एक करोड़ सरकारी नौकरी के पद खाली पड़े हैं. बेरोजगार संकट के दौर से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी किसी को कोई फिक्र नहीं.

वरुण गांधी ने कहा कि देश की बड़ी कंपनियों में नौकरी के पद संविदा से भरे जा रहें हैं. जिनका कोई भविष्य नहीं, बीमार हो जाएं तो इलाज तक नहीं. संविदाकर्मियों को जब चाहें तब निकाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं 15 साल से सांसद हूं. न सरकारी गाड़ी लेता हूं न वेतन. इसी कार से आपके सामने आ रहा हूं और आगे भी आता रहूंगा.

इसे भी पढ़ें – ‘किसानों को समय पर क्यो नहीं होता गन्ना भुगतान’, सांसद वरुण गांधी ने सिस्टम पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि पीलीभीत मेरे दिल में बसा है. जब यहां के लोग परेशान होंगे तो तकलीफ मुझे होगी. कोविड के दौर का जिक्र करते हुए कहा, जब जिम्मेदारों ने आंखें मूंद लीं तो मैने पूरे जिले में दवाएं, ऑक्सीजन के साथ ही आठ आठ रसोईयां चलाकर लोगों को भोजन दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक