देहरादून. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत में पेश हुए. पुलिस की ओर से उक्त कार्यवाही के विरोधस्वरूप एकता विहार स्थित धरना स्थल से नंगे पांव शहीद स्मारक होते हुए बॉबी पंवार सीजीएम कोर्ट पहुंचे.

बॉबी पंवार ने कहा कि वह 16 नवंबर को न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे. बॉबी पंवार की पैरवी करते हुए अधिवक्ता शिवा वर्मा ने सीजीएम कोर्ट से कुछ समय देने का अनुरोध किया. पूरे तथ्य पेश करने के अनुरोध पर सीजीएम कोर्ट की ओर से 16 नवंबर को अगली तिथि निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मालिक को मृत बता जमीन किया ट्रांसफर, खेल करने का तरीका जानकर रह जाएंगे दंग

बॉबी पंवार ने कहा कि जिन घटनाओं का जिक्र सरकार के इशारे पर पुलिस की ओर से किया जा रहा है वो प्रमाणित नहीं है और तथ्यहीन हैं. उन्होंने कानून का उल्लंघन नहीं किया है.