प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम। सीएएफ में आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल सिंह ठाकुर दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था.
इसी का धौंस दिखाकर अनिल सिंह ठाकुर बेरोजगार युवकों को झांसे में लेता था. उसने 6 अलग-अलग युवकों से 11.50 की ठगी की थी. रुपए देने के बावजूद जब युवकों की नौकरी नहीं लगी, तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में की गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को पकड़ा.
एसपी कवर्धा ध्रुव ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों से CAF में आरक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था. अमलेश्वर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह ठाकुर ने युवकों से कुल 11.50 लाख लिया था. जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.