भारत में बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई, जो मार्च में 7.60 फीसदी थी. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का उल्लेख करते हुए भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार के सामने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट के साथ चार्ट लगाया है, जिसमें केंद्र सरकार और उसके संस्थानों में 60,82,130 रिक्त पदों का विवरण विभागवार दर्ज है. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्मी, पुलिस और न्याय विभाग में पद खाली पड़े हैं. जब बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियां न होने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं. वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं. वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए सवाल किया कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है.
बता दें कि देश में बेरोजगारी की समस्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल महीने देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी पर पहुंच गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक