हर संभव प्रयास के बाद सरकारी नौकरी न मिलने से निराश युवक ने नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने बताया कि युवक की गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश की जा रही है. युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले वाट्सअप पर अपना स्टेटस भी डाला था. स्टेटस में युवक ने लिखा था कि ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं, लेकिन मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पाया. वह मुझे बहुत प्यार करते हैं. उनके लिए एक सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाया. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया.
यह दिल दहलाने वाला मामला आगरा का है. सरकारी नौकरी न मिलने से निराश युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. आगरा पुलिस ने बताया कि युवक न्यू आगरा के नगला तलफी गांव का रहने वाला है. आगरा पुलिस ने बताया कि युवक कर्मवीर सिंह की गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कर्मवीर सिंह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. परिवार वालों ने बताया कि उसने लाख कोशिश की, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिली. वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था.
इसे भी पढ़ें – महंगाई की मार : 5 साल की मासूम छात्रा ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- पेंसिल और सभी चीजें इतनी महंगी क्यों?
रविवार देर रात जब वह घर नहीं लौटा को परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. उसका मोबाइल और चप्पल यमुना नदी के पास नाव पर रखे मिले. आशंका जताई गई है कि कर्मवीर ने यमुना में छलांग लगा दी है. दूसरी तरफ कयास ये भी लगाए जा रहे है कि कर्मवीर की मौत हो चुकी होगीं. हालांकि, परिवार वालों को अभी भी उम्मीद है कि कर्मवीर लौट कर घर जरूर आएगा, वो लोग उसकी याद में रोए जा रहे हैंं. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक