रायपुर। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. उससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारियों में यूनिसेफ ने मदद का हाथ बढ़ाया है. यूनिसेफ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को 708 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा है. कनाडा सरकार के योगदान से यूनिसेफ के ग्लोबल सप्लाई डिवीजन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे और यूपीएस ने ट्रांसपोर्ट किया है.

कोरोना से लड़ाई में यूनिसेफ का अमूल्य भागीदारी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूनिसेफ सरकार का एक अमूल्य भागीदार रहा है. हम यूनिसेफ की तकनीकी विशेषज्ञता, आवश्यक आपूर्ति के योगदान और रोको औ टोको जैसे अभियानों के माध्यम से कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से मैं यूनिसेफ, कनाडा सरकार और कनाडा के लोगों को उनके उदार योगदान के लिए और यूपीएस को अतिआवश्यक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का परिवहन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

जल्द ही 440 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी देगा 

आपूर्ति के दूसरे चरण में यूनिसेफ जल्द ही सरकार को 440 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. साथ ही राज्य की सभी मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 3.5 लाख रियूसेबल फेस शील्ड भी उपलब्ध कराएगा. इससे पहले रायपुर और अन्य जिलों में कोविड अस्पतालों को स्थापित और विकसित करने में मदद की है. इसके अलावा यूनिसेफ ने सरकार को RTPCR मशीनें, वेंटिलेटर और उच्च प्रवाह वाली नलिकाएं प्रदान की थीं.

छत्तीसगढ़ सरकार के साथ खड़ा है यूनिसेफ 

यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब ज़करिया ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के हर प्रयास में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ सरकार के साथ खड़ा है. यूनिसेफ अपनी ओर से तकनीकी सहायता और जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भविष्य में भी जारी रखेगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material