चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नए कोच में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है. जिससे 3 एसीकोच के कांच टूट गए है. ये कोच अमरकंटक एक्सप्रेस में लगने थे और अन्य ट्रेनों में भी लगने के लिए इमरजेंसी में रखे गए थे. आरपीएफ पुलिस मौके पर मौजूद है.

घटना के बाद आरपीएफ पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से पूरा नजर रखा जा रहा है. लेकिन किन लोगों ने इस कोच पर हमला किया है. इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं समय-समय पर कार्यवाही भी की जाती है. पर जब एसीकोच में तोड़फोड़ हुई तो शायद रेल्वे की सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नए कोच में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़फोड़ रेलवे स्टेशन पर जो एसीकोच लगे हुए थे. वो अमरकंटक एक्सप्रेस में लगने के लिए खड़ी थी. अज्ञात लोगों ने इस एसीकोच पर पत्थर से हमला कर फरार हो गए है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

घटना के बाद आरपीएफ पुलिस ने बताया कि 10-15 दिन पहले भी इस तरह का मामला सामने आया था. जिसमें किसी मानसिक रूप से रोगी व्यक्ति के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मानसीक रुप से बीमार होने के कारण छोड़ दिया था.

बता दें कि आये दिन स्टेशनों में असामाजिक तत्व के घूमने और चोरी जैसी घटना को अंजाम देने वाले मामले देखने को मिलते है. लेकिन रेल्वे की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.