खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा के विधायक रहे स्व. देवव्रत सिंह की पत्नी रानी विभा सिंह के खैरागढ़ स्तिथ निवास में बीते दिन एक अज्ञात महिला ने घुसने का प्रयास किया. विभा सिंह के पीएसओ के मुताबिक एक महिला उनके घेर के पास रेकी कर रही थी. जिसकी सूचना थाने में दी गई. पेट्रोलिंग पार्टी जब तक पहुंची तब तक महिला वहां से भाग चुकी थी. सुरक्षा कर्मी ने महिला का फोटो खींचा था. जिसमें महिला स्कार्फ बाधें दिख रही है.

बता दें कि रानी विभा सिंह के द्वारा पहले ही पत्रकार वार्ता करके यह आशंका जता दिया था कि उनकी जान को भारी खतरा है. जिस तरह से गत दिवस एक संदिग्ध महिला उनके निज निवास स्थान पर रेकी करते हुए सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा घेरे को भेदने का प्रयास कर रही थी, इससे आशंका जताई जा रही है कि वह महिला रानी विभा सिंह का अहित करने के उद्देश्य से ही आई थी. निवास स्थान पर तैनात सुरक्षाकर्मी की सजगता के चलते संदिग्ध महिला अपने मंसुबे में कामयाब नहीं हो पाई. रानी विभा सिंह के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने परिस्थितियों को भांपते हुए शीघ्र ही सतर्कता बरतते हुए रेकी कर रही संदिग्ध महिला का पीछा कर उसका फोटो खींच लिया. इस घटना को लेकर सुरक्षाकर्मी ने तत्काल लिखित में शिकायत पत्र थाना खैरागढ़ को दिया है. इसके अलावा एसपी को भी इस मामले से अवगत कराया गया है.

सुरक्षाकर्मी की ओर से की गई शिकायत

राजनांदगांव जिला एसपी कार्यालय से मांगी थी सुरक्षा

बता दें कि पिछले साल विभा सिंह ने पत्रकारवार्ता की थी. इसके बाद विभा सिंह एसपी कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंची थी. जहां उन्होंने पूर्व पत्नी पदमा सिंह और उनके समर्थकों पर कभी भी हिंसक वारदात किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने खैरागढ़ में रहने के दौरान अपने जान को खतरे में बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी.

विभा सिंह ने देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मावती सिंह पर रियासत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. वहीं उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस महानिदेशक से पद्मावती और उनके गुर्गों को गिरफ्तार कर सुरक्षा देने की मांग की थी.
विभा सिंह ने पत्रकारवार्ता में पद्मावती पर आरोप लगाया था कि उनके पति स्व. राजा देवव्रत सिंह से 11 करोड़ रुपये और नोएडा में बंगला ले लिया है. इसके बावजूद उनके स्वर्गवास के बाद संपत्ति हड़पने की नियत से दिल्ली से खैरागढ़ आकर उनके बच्चों और उन पर हमला कराने का षडयंत्र रचा जा रहा है. उनका आरोप है कि उदयपुर पैलेस के बाहर पद्मावती के इशारे पर ही गुंडों ने सुनियोजित हमला किया था. विभा सिंह ने पथराव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने शासन से मांग की थी कि उनके पति की रहस्यमयी मौत की जांच कराई जाए.