नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में नया रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हो रही है. बैठक में नक्सलवाद के खात्मे के लिए रणनीति बनाने के साथ बस्तर के विकास पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में चुनाव नेतृत्व की लड़ाई पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की दो टूक, कहा- एकजुट होकर लड़ेंगे 2028 का चुनाव, व्यक्ति विशेष का नहीं है मामला…

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, भारतीय वायु सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. बैठक में नक्सलवाद और बस्तर विकास पर चर्चा करने के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन पर भी जोर दिया जाएगा. इसके अलावा नक्सली पुनर्वास नीति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.