मनोज उपाध्याय, मुरैना। उत्तराखंड में आज समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दिया गया है। वहीं अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है। इसके संकेत दिए हैं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने। डिप्टी सीएम ने आज एक बयान में कहा कि समान नागरिक संहिता पर राज्य धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में भी यह कानून लागू कर दिया है। मध्य प्रदेश में भी जल्द समान नागरिक संहिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू किया जाएगा।
दरअसल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल आज मुरैना दौरे पर थे। इस दौरान समान नागरिक संहिता को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनसंघ के समय जिन ऐसे मुद्दों पर सरकार ने नीति लागू की यह सारे मुद्दे बीजेपी ने धीरे-धीरे समाप्त कर दिए हैं। धारा 370 समाप्त हो गई, अयोध्या में राम मंदिर बन गया, नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है, तीन तलाक समाप्त हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भी जल्द समान नागरिक संहिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू किया जाएगा। कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और इस बार बजट मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगा। बजट सत्र इस प्रदेश को विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाने और मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से समाप्त कर नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए विकास की गति और बढ़ेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक