यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है. पहले दिन यह आईपीओ कुल 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 4.75 गुना सब्सक्राइब हुआ.

वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी 2.62 गुना और Non-Institutional Investors (NII) कैटेगरी 4.26 गुना सब्सक्राइब हुई. कल यानी 23 दिसंबर को खुलने वाले इस आईपीओ के लिए 26 दिसंबर तक बोलियां लगाई जा सकती हैं. 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

इस इश्यू के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक 250 करोड़ रुपए के 31 लाख 84 हजार 712 शेयर बेच रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी 250 करोड़ रुपए के 31 लाख 84 हजार 712 नए शेयर जारी करेगी.

कितना कर सकते हैं इनवेस्टमेंट ?

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने आईपीओ का प्राइस बैंड 745-785 रुपए तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 19 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 785 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 14 हजार 915 रुपए निवेश करने होंगे. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

वहीं, Unimech Aerospace IPO में retail investors अधिकतम 13 लॉट यानी 247 शेयर्स के लिए आवेदन कर (Unimech Aerospace IPO ) सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड (upper price band) के हिसाब से 1 लाख 93 हजार 895 रुपए निवेश (Unimech Aerospace Investment) करने होंगे.