प्रतीक चौहान. रायपुर. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड नई दिल्ली द्वारा पुणे में आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ दुर्ग के किसान विपुल परमार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बागवनी मूल्य श्रृंखला को विस्तार अवसर एवं संभावनाएं विषय पर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया है. इस समारोह में देशभर के 19 किसानों को सम्मानित किया गया, जिसमें से छत्तीसगढ़ से एक मात्र नाम विपुल परमार का था. बता दें कि विपुल परमार दुर्ग जिले के धमधा रोड में नर्सरी का संचालन करते है और बागवानी एवं कृषि के क्षेत्र में नित नई-नई संभावनाओं हेतु शोध करते रहते है.
कार्यक्रम में तोमर बोले- सैनिकों की तरह किसान भी वंदनीय, देश का पेट भरने के लिए करते हैं त्याग
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि हमारे किसान, देश की रक्षा के लिए काम करने वाले सैनिकों की तरह वंदनीय-अभिनंदनीय है. देश का पेट भरने के लिए किसान कई तरह के त्याग करते है. रक्षा व खेती, दोनों क्षेत्रों में काम करना देश के लिए काम करना है. इन क्षेत्रों में काम करने वाले आजीविका कमाते है, साथ ही देश की आत्मा को मजबूत करते है. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किया, जिसमें किसान, एफपीओ, स्टार्टअप्स, बैंकर्स सहित बागवानी से जुड़े लोग उपस्थित थे.
ये खबरें जरूर पढ़े-
- INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे
- Bihar News: सरकार ने गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, किसानों के चेहरे पर आईं मुस्कान
- 28 नवंबर विशेष : राजभाषा बनने के 17 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी के साथ जारी है छल-कपट का खेल …
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल