भोपाल। 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे. उससे पहले ही बीजेपी ने मिशन की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के सभी सांसदों को डिनर का न्योता दिया है. आज दिल्ली में एमपी के सांसदों का डिनर होगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. इस डिनर के बहाने सांसदों को सीएम और केंद्रीय मंत्री से सियासी चर्चा का मौका मिलेगा. रीवा कार्यक्रम के बाद शिवराज सीधे दिल्ली रवाना होंगे. उसके बाद रात को दिल्ली में एमपी के सियासतदानों का डिनर होगा. एमपी बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी होगी.

बीजेपी नेता पर चला पुलिस के बाद पार्टी का हंटर: मारपीट, धमकी और वसूली मामले में BJP ने थमाया नोटिस, जवाब नहीं दे पाने पर होगी कार्रवाई

भोपाल में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चे की हुई बैठक

इधर राजधानी भोपाल में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चे की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए. बीजेपी के संपर्क चौपाल कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा की भी भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. जिसे लेकर अब संभाग और मंडल स्तर तक पदाधिकारियों के दौरे होंगे.

विधायक की जेब में सेंधमारी: CM के कार्यक्रम में MLA के जेब से 1 लाख चोरी, बोले- जिसकी किस्मत में थे उसे मिले, अब क्या शिकायत करूं ?

इसके साथ ही संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भीम राव अम्बेडकर जयंती सप्ताह मनाने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं 14 अप्रैल को भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा गरीब बस्तियों में पहुंचकर संगोष्ठी का भी आयोजन करेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus