कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान द्वारा अपनी समस्या बताने पर केंद्रीय मंत्री चुटके लेते हुए उसे व्यापारी तक बता देते हैं। वहीं उसकी मदद करने की जगह हंसते हुए चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर केंद्रीय कृषि मंत्री से गुहार लगाने वाला यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री से गुहार लगाता हुआ आदमी भारतीय जनता पार्टी के ही जिला कार्यसमिति सदस्य और पूर्व सांसद प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा है। ब्रजकिशोर शर्मा को भी केंद्रीय कृषि मंत्री रके सामने अपनी फसल की तुलाई के लिए गिड़गिड़ाना तक पड़ गया। जिला कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि इन हालातों के चलते ही किसान मर रहे हैं। मेरी ट्रॉली भी 1 महीने से खरीदी केंद्र के बाहर खड़ी हुई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। साहब! तुलाई केंद्रों पर भ्रष्टाचार मचा हुआ है मदद कीजिए। पूर्व सांसद प्रतिनिधि की बात सुनने के बाद कृषि मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि तुम व्यापारी लगते हो। यह सुनते ही मंत्री जी के साथ वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। मंत्री जी हंसते हुए वहां से चले जाते हैं। बहराल
दरअसल ब्रजकिशोर शर्मा ग्वालियर की मुरार तहसील के अंतर्गत सेंधरी गांव के रहने वाले हैंं। अपनी फसल को बेचने के लिए तुलाई केंद्र के बाहर कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यही वजह रही कि वह इस मामले की शिकायत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचे और गुहार लगाई।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: कलेक्टोरेट में महिला लेकर पहुंच गई ज्वलनशील पदार्थ, उसके बाद उठाया ये कदम, देखिए Video
वह केंद्रीय मंत्री से कहते हुए नजर आए की तुलाई केंद्रों पर फसलों के लिए गोदाम बंद कर दिए गए हैं। पटवारी और तहसीलदार से तस्दीक कराकर लाने पर ही तुलाई की जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है जब तहसीलदार पटवारी के पास जाते हैं तो वह कहते हैं हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है।
जिसे सुनने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री कहते हुए नजर आए कि शायद उनका कोटा पूरा हो गया होगा वह चुटकी लेते हुए भी नजर आए कि शायद वह किसानों को व्यापारी समझ रहे होंगे इसलिए तुलाई नहीं कर रहे हैं। यह सुनकर किसान बृज किशोर शर्मा दुखी हो गए ओर कहते हुए नजर आए की किसान मर रहा है साहब सुन लीजिए। वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि उनके पास एसएमएस आ चुका है लेकिन फिर भी तुलाई नहीं हो रही है। उनके जैसे बहुत सारे किसान परेशान हो रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक