एनके भटेले, भिण्ड। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के दो राज्य मंत्री ओपीएस कुशवाह और भारत सिंह कुशवाह के साथ मंगलवार को भिंड जिले के दौरे पर थे. दंदरौआ धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खाद की क़िल्लत और लंपी वायरस से निपटने की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह एक करोड़ डोज प्रतिमाह वैक्सीन दी जाएगी.  

महंत रामदास महाराज ने बुलाया और हम चले आए- मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज ने कहा था कि इस कार्यक्रम में आना ही है. इसलिए उनके आदेश का पालन करते हुए यहां आए है. डॉक्टर हनुमान जी के भी दर्शन किए और प्रार्थना भी की.

ओबीसी महासभा ने बागेश्वर धाम पर बोला हमला: कहा- धीरेंद्र शास्त्री का पाखंड ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला, विधायक और प्रशासन को भी सुनाई खरी-खोटी

चंबल अंचल के किसानों को खाद की क़िल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. अगर भिंड के किसान और प्रशासन मिलकर व्यवस्था करेंगे, तो जिले के हर किसान को खाद उपलब्ध हो जाएगा. इतनी व्यवस्था प्रधानमंत्री ने कर रखी है.

कहीं कोई खाद की क़िल्लत नहीं

उन्होंने कहा कि भिंड, मुरैना, ग्वालियर के सभी किसानों को कहना चाहता हूँ कि अगर आज खाद की रैक आती है, तो हो सकता है कि कुछ किसान छूट जाएं. अगले दिन दूसरी रैक आएगी तो उनको भी खाद उपलब्ध होगा. उसका इंतज़ार कीजिए, लेकिन खाद की कहीं कोई कमी देश में नहीं है.

आस्था पर एक और वीडियो कांडः रामलीला में सूपनखा का फिल्मी गानों पर डांस करने का VIDEO वायरल, इधर मंदिर में डांस करने वाली युवती पर FIR दर्ज, आपत्तिजनक कपड़े पहनकर लगाए थे ठुमके

लंपी वायरस से निपटने दी जाएगी प्रतिमाह 1 करोड़ वैक्सीन

लंपी वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने उस दौर में भी स्वदेशी टीका बनाया और 200 करोड़ लोगों को मुफ़्त में लगवाया. ठीक वैसे ही किसान चिंता ना करें. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आधीन आईसीआर रिसर्च संस्था ने लंपी वायरस का टीका ईजाद कर लिया है. उसके व्यवसाईकरण करने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. जल्द ही वह एक करोड़ डोज प्रतिमाह की उपलब्धता से मिलना प्रारम्भ हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus