संदीप शर्मा, विदिशा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक विदिशा जिले पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से संवाद किया। शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे शिकायत मिली थी खरपतवार नाशक दवाई के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है तो मैंने स्वयं तय किया कि मैं गांव में जाकर निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि घटिया कीटनाशक निर्माण कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के ग्राम छीरखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के बीच जागरण होने किसानों से संवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि यहां मैंने देखा कि खेत में सोयाबीन की जगह पूरे खेत में खरपतवार उग गया है, जिसकी नाशक के कारण यह समस्या किसानों को उत्पन्न हुई है। उस कंपनी की जांच उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल से कराई जाएगी और यदि इसकी नाशक में कोई कमी निकलती है तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश को बनाएंगे मिल्क केपिटल: CM डॉ मोहन ने रतलाम को दी 246 करोड़ की सौगात, 113 करोड़ की पेयजल योजना की घोषणा

देशभर में शुरू होगा अभियान

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है और फसल ही उनका जीवन है। अगर उनकी फसल नष्ट हो जाएगी तो वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। इसके साथ ही मैं देशभर में एक अभियान शुरू करूंगा, जिसमें घटिया कीटनाशक निर्माण करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जिलाध्यक्ष की सूची के बाद राहुल गांधी और पटवारी के करीबी नेता का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस अब अच्छे लोगों की पार्टी नहीं रही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H