सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के किसानों के सोयाबीन की MSP पर खरीदी की अनुमति दी है। कल मोहन कैबिनेट में सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास हुआ था। एमपी सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर तत्काल अनुमति प्रदान की गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कही थी ये बात

कल मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि- हम मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। हमारी दो योजनाएं हैं खरीदी की, मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना के अंतर्गत मिनिमम सपोर्ट प्राइज़ पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, हम तत्काल अनुमति देंगे। क्योंकि ये तो मोदी की प्राथमिकता है, किसान को उसके उत्पादन का ठीक दाम देना।

ये भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्रीः कृषि मंत्री शिवराज बोले- मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर सोयाबीन खरीदेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार से हमारे अधिकारी संपर्क में है। मैं एमपी सहित अन्य राज्यों के किसान भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, जो मिनिमम सपोर्ट प्राइज हमने तय किए हैं, उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और हम तत्काल अनुमति देंगे।

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: सभी निगम मंडलों में मंत्री होंगे अध्यक्ष, सोयाबीन की बढ़ेगी MSP, PM मोदी के जन्मदिन पर अभियान, चिकित्सा में 18 नए पद सृजित समेत लिए गए ये निर्णय

कल मोहन सरकार ने भेजा था प्रस्ताव

आपको बता दें कि कल मंगलवार को ही सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक बुलाई गई थी। इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया था। मोहन कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था। प्रदेश सरकार ने 4800 MSP करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m