सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के आज 4 वर्ष पूरे गए। इस अवसर पर शिवराज सिंह कल जल सखियों के साथ वृक्षारोपण करेंगे। इन चार सालों में शिवराज सिंह अब तक लगभग 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं। उनके इस संकल्प में देश की राष्ट्रपति, विभिन्न देशों के राजदूत, राज्यों के सीएम समेत कई दिग्गज शामिल हो चुके हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प का चार साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर कल वे जल सखियों के साथ वृक्षारोपण करेंगे। शिवराज सिंह छतरपुर के जटाशंकर में 20 फरवरी को जल सखियों के साथ पौधारोपण करेंगे। आपको बता दें कि जल सखिया ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरूकता और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पोखर, तालाब, पानी की टंकियों की देखरेख व सप्लाई का काम करती हैं।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: कांग्रेस में जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति, 41 प्रवक्ताओं की सूची जारी, यहां देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

गौरतलब है कि 19 फरवरी 2021, को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ उन्होंने पहला पौधा रोपा था। मां नर्मदा के तट पर हर दिन एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। तब से लेकर अब तक करीब 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: पुलिस किसी भी ‘वनकर्मी’ के खिलाफ सीधे FIR दर्ज नहीं कर सकेगी, आदेश जारी…

शिवराज सिंह देश के 20 से अधिक राज्यों में पौधे लगा चुके हैं। शिवराज चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण संकल्प में देश की राष्ट्रपति सहित, विभिन्न देशों के राजदूत, राज्यों के मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, कलाकार सहित अनेक गणमान्य जन शामिल हो चुके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H