Budget 2023: नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट का ऐलान कर दिया है. जिसमें रेलवे बजट भी शामिल है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर रेलवे के बजट में बढ़ोतरी कर दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे को कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जिनसे तमाम योजनाओं पर काम किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक का यह सबसे ज्यादा आवंटन है. साल 2013-14 के मुकाबले रेलवे का ये बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है.
वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) को पिछले साल यानी 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. पिछले बजट में भी देखा गया था कि रेलवे के बजट में सरकार ने बढ़ोतरी की थी. तब 20 हजार करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी रेल बजट में हुई. इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था कि अगले 3 सालों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Budget 2025 में EV वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से कीमत में आएगी गिरावट
- KIA Syros की धमाकेदार एंट्री, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9 लाख, क्या Brezza, Nexon, Venue हो जाएंगी पीछे?
- सुसाइड या कुछ और…? रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी चौथी मंजिल से कूदी, लेकिन बेसमेंट में मिला शव
- एक झटके में 2 जिंदगी खत्मः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारों के बीच भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल
- Delhi Election 2025: चुनाव में जीत के लिए BJP लगा रही पूरा दम, 2 फरवरी को CM डॉ. मोहन प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे धुआंधार प्रचार