Union Budget 2025-26. मोदी सरकार ने अपने तीसरा कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पेश किया. उन्होंने मध्यम वर्ग को सबसे बड़ी राहत देते हुए आयकर (Tax slab 2025-26) में छूट दे दी है. जिसके मुताबिक अब 12 लाख रुपये तक की इनकम वालों को टैक्स में छूट मिलेगी. सरकार का ये कदम मिडिल क्लास, खासकर नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है. इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सीएम धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

सकारात्मक बदलाव लाएगा ये बजट- सीएम

सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा. यह फैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा.

बता दें कि 12 लाख कमाई तक कोई इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं लगेगा. वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे. सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Budget 2025 LIVE: स्मार्ट फोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक कार और चमड़ा और कपड़ा होगा सस्ता, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

New Tax Regime

– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स