Union Budget 2025 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट (Budget-2025-26) पेश कर दिया है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। यह निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड लगातार आठवां बजट हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। जिसमें इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान किया है। नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा। टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए बिल लया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: मेडिकल एजुकेशन में बढ़ेंगी 75 हजार सीटें, IIT पटना का होगा विस्तार, AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान

केंद्रीय वित्रमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास पर फोकस है। यह सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है। हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकॉनमी में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

ये भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, PM बोले- ये आम आदमी के लिए

उन्होंने बताया कि यह बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है। जिसमें विकास में तेजी लाना, सुरक्षित समावेसी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना, घरेलू खर्च में वृद्धि और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढाना है। इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण सुबह 8:45 बजे अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंचीं। जहां आधे घंटे रुकने के बाद वह राष्ट्रपति भवन गईं।