Union Budget 2025 : केंद्रीय बजट 2025 लोकसभा में 1 फरवरी को पेश होने वाला है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी. मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में SMEs, इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स और टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. शिक्षा और डिफेन्स के क्षेत्र में बजट बढ़ाया जा सकता है.
बैंकबाजार के मुताबिक, केंद्रीय बजट 2025 में तीन अहम आयकर सुधार किए जाने की जरुरत है. इसमें 30 फीसदी आयकर सीमा को बढ़ाकर 18 लाख रुपए करना, टैक्स स्लैब का पुनर्गठन और कुल आय पर 30% की स्टैंडर्ड कटौती लागू करना शामिल है. अगर सरकार ये फैसले लेती है तो मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
Union Budget 2025 : समय और तारीख
लोकसभा में 1 फरवरी 2025 को 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र का पूर्ण बजट पेश करेंगी. जिसके के लिए तैयारियां की जा रही है. तारीख और समय की पुष्टि हो चुकी है. देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए केंद्रीय बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं हो सकती है.
Union Budget 2025 : बजट में इनपर भी फोकस
बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 1 लाख रूपये तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाली लोन राशि की लिमिट बढ़ाए जानें की उम्मीद हैं. लिमिट को साढ़े तीन लाख से बढाकर 5 लाख रुपए तक किया जा सकता है.
बजट में निर्मला सीतारमण इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बजट में ग्रीन बॉन्ड जारी करने का ऐलान कर सकती है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि NPS में टैक्स डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई जाती है, तो विड्राल के नियम आसान हो जाएंगे. इससे नेशनल पेंशन स्कीम के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है.
पूंजीगत व्यय में 7 से 8 फीसदी बढ़ने की संभावना है. इसी तरह रक्षा क्षेत्र में भी इसी अनुपात में बढ़ोतरी हो सकती है,जिससे यह लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें