Budget 2025 Latest Update:  भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना 8वां केंद्रीय बजट 2025 पेश कर रही हैं. यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होने जा रहा है. ऐसे में छोटे-बड़े कारोबारियों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

वहीं, महिलाओं और युवाओं को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि इस बजट में सरकार महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाओं का ऐलान करेगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भी बड़े ऐलान करने जा रही हैं.

युवाओं के लिए हो सकती हैं ये खास घोषणाएं

इस बजट में सरकार युवाओं के लिए कुछ ऐसी योजनाएं शुरू कर सकती है, जिससे युवाओं को हुनर ​​सिखाया जा सके और उन्हें रोजगार पाने में मदद मिले. इसके लिए सरकार कौशल विकास के लिए नई योजना शुरू कर सकती है. पिछले बजट में भी सरकार ने कौशल विकास योजनाओं के लिए आवंटन किया था, जिसके तहत युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू की गई थी.

शिक्षा क्षेत्र को भी हैं ये उम्मीदें

सरकार शिक्षा क्षेत्र में एआई पर अपना फोकस बढ़ा सकती है. इस समय दुनिया भर में AI को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में सरकार अब AI को शिक्षा और सीखने के साथ जोड़ने पर ध्यान दे सकती है, ताकि स्कूलों और कॉलेजों में AI को बढ़ावा दिया जा सके.

आपको बता दें कि पिछले बजट में सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए कई घोषणाएं की थीं. इसमें सरकार ने कुल 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे. अब देखना यह है कि सरकार इस बजट में कितना आवंटन करने वाली है.