Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्रीय बजट 2025 आगामी 1 फरवरी को पेश करेंगी। यह बजट मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। साथ ही यह निर्मला सीतारमण का आठवां बजट होगा। इसमें 6 वार्षिक और दो अंतरिम बजट (Antrim Budget) शामिल हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण परंपरा के अनुसार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट से आम लोगों से लेकर व्यापारी वर्ग और युवाओं को काफी उम्मीदें है। भारत का मध्यम वर्गीय परिवार इस बार इनकम टैक्‍स स्‍लैब (income tax slab) में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है। साथ ही इस बार ओल्‍ड टैक्‍स व्‍यवस्था (Old Tax Regime) के तहत स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन (standard deduction) की लिमिट में इजाफा किया जा सकता है। इसके अलावे व्यापार घाटे को कम करने के लिए गोल्‍ड पर एक्‍सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

बता दें कि पिछले बजट में केंद्र सरकार की ओर से कुछ बड़े ऐलान किए गए थे, जिसमें से एक स्‍टैडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट में बढ़ोतरी भी शामिल थी। नए टैक्‍स रिजीम के तहत स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये तक कर दिया गया था। वहीं इस बार महंगाई RBI के तय दायरे से बाहर चली गई है। जबकि अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ में भी गिरावट का अनुमान है। ऐसे में बजट में केंद्र सरकार आम लोगों को टैक्‍स में राहत दे सकती है।

One Year B.Ed: एक साल में करें बीएड, 10 साल बाद फिर से फिर से शुरू हो रहा यह कोर्स, लागू होंगी नई शर्ते, सिर्फ इन छात्रों को ही मिलेगा मौका

आइए जानते हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से इस बार क्या-क्या निकल सकता हैः-

टैक्‍स स्‍लैब में हो सकता है बदलाव
सरकार नई टैक्‍स व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब में और बदलाव करने पर विचार कर सकती है ताकि अधिक टैक्‍सपेयर्स को इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। खासतौर पर ऐसी अटकलें हैं कि 30% टैक्‍स रेट ₹20 लाख से अधिक इनकम लेवल पर लागू की जा सकती है। साथ ही 5 लाख रुपये की सालाना इनकम को मोदी सरकार टैक्‍स स्‍लैब शून्य कर सकती है।

न्‍यू टैक्‍स रिजीम के तहत टैक्‍स स्‍लैब 
₹0-₹3 लाख: शून्य
₹3-₹7 लाख: 5%
₹7-₹10 लाख: 10%
₹10-₹12 लाख: 15%
₹12-₹15 लाख: 20%
₹15 लाख से अधिक: 30%

राहुल गांधी की ‘मानवता’: देर रात Delhi AIIMS पहुंचे कांग्रेस सांसद, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवारों से मिले, उनसे बात कर जाना हाल

स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में इजाफा 
सरकार स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट में एक बार फिर बदलाव कर सकती है। पिछली बार न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत इसमें इजाफा किया गया था। वहीं इस बार ओल्‍ड टैक्‍स व्‍यवस्था (Old Tax Regime) के तहत स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट में इजाफा किया जा सकता है। अभी सैलरीड एम्‍प्‍लॉई और पेंशनर्स पुरानी टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत ₹50,000 और नई व्यवस्था के तहत ₹75,000 की मानक कटौती का लाभ उठाते हैं। एक्‍स्‍पर्ट्स का कहना है कि इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है।

प्यार के लिए खुद किडनैप हो गईं लड़कियांः घर से निकलने के बाद अचानक हो गईं थी गायब, फोन कर बोलीं- पापा ऑटो वाला कहीं और ले जा रहा है…, पुलिस ने 48 घंटे में 2 हजार किमी दूर जाकर खोज निकाला

सेक्‍शन 80C की कटौती सीमा बढ़ाना
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025 में इस बार सेंक्‍शन 80सी के तहत कटौती की लिमिट भी बढ़ा सकती हैं। मौजूदा समय में सेक्‍शन 80सी के तहत कटौती की अधिकतम सीमा ₹1.5 लाख है। हालांकि महंगाई और टैक्‍सपेयर्स पर बढ़ते वित्तीय दबाव के कारण एक्‍सपर्ट सरकार से इस लिमिट को और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे बढ़ाकर कम से कम 2 लाख रुपये सालाना किया जा सकता है।

Facebook पर प्यार, साथ जीने के वादे फिर सेक्स के बाद चला ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का गंदा धंधा, युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा, लाखों रुपये वसूले

बढ़ सकता है गोल्‍ड पर एक्‍सपोर्ट ड्यूटी
भारत के व्यापार घाटे को लेकर चिंता के कारण सरकार बजट 2025 में सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है। वर्तमान में, भारत सोने पर 6% आयात कर लगाता है, जो पिछले 15% से कम है। इस शुल्क में वृद्धि से अत्यधिक सोने के आयात पर अंकुश लग सकता है। संभावित रूप से देश के व्यापार असंतुलन को कम किया जा सकता है, लेकिन इससे सोने की घरेलू कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m