जालंधर. केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बजट में पंजाब के लिए कुछ भी नहीं है. नहीं होने पर इससे पंजाब को कोई फायदा वाला है.
बजट में स्पष्ट तौर पंजाब के साथ नाइंसाफी झलक रही है. बलकार पंजाब उन्होंने इसी तरह स्थानीय विकाय मंत्री सिंह ने कहा कि केंद्र हर बार के साथ पक्षपात करता रहा है. कहा कि पंजाब की जनता जिसने सीमाओं की सुरक्षा के साथ- साथ देश का पेट भरा है उसे नजर अंदाज किया जा रहा है.
राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि केंद्र में शासित भाजपा गरीबों की सरकार का ढोंग करती रही है, अंतरिम बजट में सरकार की पोल खोलकर रख दी है. बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि केंद्र ने पंजाब को हर बार नजर अंदाज किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब देश की नंबर 1 स्टेट होती थी, मगर केंद्र की नालायकियों के कारण पंजाब लगातार पिछड़ता रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का संताप झेलने के बावजूद पंजाब अपने पैरों पर खड़ा रहा, मगर केंद्र ने पंजाब का दामन तक नहीं पकड़ा. पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ से जारी एक बयान में वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों के दौरान पंजाब के साथ सिर्फ धोखा किया और पंजाबियों को निराश और नुकसान पहुंचाने वाले फैसले लिए. भाजपा सरकार के पिछले दस सालों का केंद्रीय बजट बताता है कि भाजपा ने पंजाब के साथ हमेशा भेदभाव किया और पंजाबियों को आर्थिक लाभ से वंचित करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि केंद्र के पास कई राष्ट्रीय योजनाओं के तहत पंजाब को मिलने वाले हजारों करोड़ रुपए के फंड बकाए पड़े हैं. हैं. इसके लिए हमने कई बार वित्त मंत्री को पत्र लिखा और फंड जारी करने का अनुरोध किया लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक पंजाब को एक रुपए भी बकाया पैसा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत देश और खासकर पंजाब कृषि प्रधान राज्य है. देश के किसान लगातार केंद्र सरकार से सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं. इसके लिए देश भर के किसानों तक आंदोलन भी किया लेकिन बजट में किसानों के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं.
इस बजट ने देश के नौजवानों को भी निराश किया भाजपा हर साल 2 करोड़ सत्ता में आई थी, लेकिन रोजगार के नाम पर नौजवानों को जुमले और अग्निवीर योजना दिया. दरअसल भाजपा की सरकार जुमले वाली सरकार है. भाजपा झूठ बोलने वाली और लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है. वह रोजगार और अर्थव्यवस्था के नाम पर सिर्फ आंकडों का खेल खेलती है. झूठे आंकड़े पेश कर लोगों को बेवकूफ बनाती है. उन्होंने कहा कि स- रकार गरीबों की झूठी तस्वीर पेश कर रही है. देश के 80 करोड़ लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं इसीलिए तो 80 करोड़ लोगों को सरकार अनाज देने की जरूरत पड़ी. इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि देश में गरीबी घटी नहीं बल्कि बढ़ी है.
- MP में खाकी का खौफ खत्म! शख्स को नग्न कर बेदम पीटा, जानिए क्या है तालिबानी सजा की वजह, Video Viral
- SC On freebies: चुनावों में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- जजों की सैलरी-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त में बांटने के लिए कहां से आ रहा?
- ओ भाई… घर वालों का ऐसा खौफ: मेले में चोरी हुए पैसे तो शख्स ने रच डाली ऐसी साजिश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई पोल
- ACB Action In Jaipur: एसीबी ने 3 लाख की रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा
- महाकुंभ 2025: राजस्थान के रामू, घनश्याम, राधेश्याम प्रयागराज के संगम पर लुभा रहे पर्यटकों को…