Union Budget Session 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं. मध्यम वर्ग को लेकर वित्त मंत्री क्या घोषणा करने जा रही हैं. बजट 2025 से मध्यम वर्ग और करदाताओं को कई तरह की राहत मिलने की उम्मीद है.

कर दरों में कटौती

15-20 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों के लिए कर दरों में कटौती की जा सकती है. फिलहाल 10 लाख रुपए से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. महंगाई के मौजूदा स्तर को देखते हुए टैक्स में कटौती जरूरी हो गई है ताकि मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

Union Budget Session 2025: मानक कटौती में बढ़ोतरी

पुरानी कर व्यवस्था में 50 हजार रुपए और नई व्यवस्था में 75 हजार रुपए की मानक कटौती मिलती है. महंगाई को देखते हुए इस कटौती को और बढ़ाने की मांग की जा रही है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष राहत

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है. मौजूदा व्यवस्था में 2.5 लाख रुपए (पुरानी व्यवस्था) और 3 लाख रुपए (नई व्यवस्था) तक की आय पर कर छूट है. नई व्यवस्था में यह सीमा 10 लाख रुपए और पुरानी व्यवस्था में 7 लाख रुपए की जानी चाहिए.

होम लोन (Union Budget Session 2025)

धारा 24बी के तहत होम लोन पर ब्याज पर 2 लाख रुपए की कटौती होती है. इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने की जरूरत है, ताकि करदाताओं को और राहत मिल सके. इसके साथ ही मूलधन पर कटौती के लिए नई श्रेणी बनाने का सुझाव दिया गया है.