प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. यह मीटिंग पीएम आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी.  आगामी बजट को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कैबिनेट के साथ बैठक करने वाले हैं. केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक पीएम मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होनी है. नई सरकार के गठन के बाद 23 जुलाई को पहला बजट पेश होना है. देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इस बजट को पेश करेंगी. नई सरकार की यह पहली कैबिनेट बैठक होने जाने जा रही है. बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू हो रहा है. इसको लेकर सरकार अपनी तैयारी कर रही है. वहीं इस आगामी सत्र में बीते सत्र की तरह हंगामा न हो इसके लिए सरकार की ओर से 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसके साथ ही आज के कैबिनेट बैठक में अग्निवीर, कश्मीर में हो रही गोलाबारी समेत और भी कई और मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

बैठक में बजट के अलावा इन 5 मुद्दों पर हो सकती है बात …

1.अग्निवीर: लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं. सरकार अग्निवीरों को न पेंशन देती है, न मुआवजा और न ही शहीद का दर्जा. राहुल के इस बयान के बाद से मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया.

2.NEET-UG विवाद: देशभर के हजारों छात्र NEET UG परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में इन छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी और ग्रेस मार्क्स दिए जाने के खिलाफ शिकायत की है. पेपर लीक का भी मामला सामने आया है. अब तक CBI 12 गिरफ्तारियां कर चुकी है. 7 राज्यों की पुलिस ने 45 आरोपियों को अरेस्ट किया है. अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है.

3.आतंकी हमले: 9 जून 2024 को जिस दिन नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार PM पद की शपथ ली. उसी दिन जम्मू के रियासी जिले में आतंकियों ने हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया 10 जुलाई को आतंकियों ने कठुआ में 22 गढ़वाल रेजिमेंट के काफिले पर हमला कर दिया. इसमें 5 जवान शहीद हो गए. जम्मू में पिछले एक महीने में लगातार 6 से 7 आतंकी हमले हुए.

4.रेल हादसा: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 17 जून को एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए. 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 290 मौतें हो गईं और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए.

5 मणिपुर: 3 मई 2023 राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा चल रही है. राज्य में अब तक हुई हिंसा की घटनाओं में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं.

PM मोदी शाम के 6 बजे दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में जा सकते हैं. बताया जा रहा है कार्यालय में मोदी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं. इसके साथ ही पार्टी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पीएम मोदी मुलाकात करेंगे.