Budget 2025-26 Live: केंद्र की मोदी सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश करेगी। पिछसे साल नए सरकार के गठन के बाद 23 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में साल 2025-26 के लिए आम बजट पेश करेगी। नए वित्त वर्ष के लिए इस आम बजट में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। आइए जनाते है। बजट कब शुरू होगा और कहां लाइव देख सकते है…

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। केंद्री की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बजट कहां लाइव देख सकेंगे आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE: मोदी सरकार इनकम टैक्स में दे सकती है बड़ी राहत, आयकर की दरों में बदलाव की उम्मीद

यहां देखे लाइव

केंद्रीय बजट का प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनलों, दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसे सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इन प्लेटफॉर्म पर आप लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा आम बजट से जुड़ी पल पल की जानकारी के लिए आप लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) के पेज पर बने। लल्लूराम डॉट कॉम आपको बजट से जुड़ी एक एक जानकारी की अपडेट देगा।

बजट 2025 के डॉक्यूमेंट कहां मिलेगा?

बात करें बजट के डॉक्यूमेंट कहां मिलेगा तो इस बार भी बजट पूरी तरह पेपरलेस रहेगा। इसके लिए आप ‘Union Budget Mobile App’ पर पढ़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Share Market Update: बजट पेश होने से पहले उछला स्टॉक मार्केट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी तेजी ?

आपको बता दें कि बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची। वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट कॉपी सौंपकर बजट पेश करने की इजाजत मांगी। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करेन की इजाजत दे दी है।