राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. कई जगहों पर सड़कों और निचली बस्तियों में लबालब पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश अब कहर बनती जा रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मध्य प्रदेश की तस्वीरें शेयर किया है. ये तस्वीर छिंदवाड़ा जिले की. जहां कोविड वैक्सीनेशन लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी पार कर रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा है कि बाधाएं ना रोक पाए, मिलकर ली है यह शपथ. सबको सुरक्षित करने को, हर घर दस्तक! छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन के लिए जाती हेल्थ आर्मी. दरअसल बढ़ते कोरोना के बीच बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लगाने पहुंच रही है.
विदिशा में मूसलाधार बारिश
विदिशा में तो रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है. बस्तियों और घरों में पानी भर गया है. हालात ऐसे हैं कि यहां सड़क पर नाव चल रही है. स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है. बाढ़ के बीच मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भोपाल में बीते 2 दिन से बारिश
राजधानी भोपाल में बीते 2 दिन से बारिश हो रही है. 48 घंटे में भोपाल में 8 इंच बारिश हो चुकी है. निचले इलाकों में बारिश का पानी अब मुसीबत बन गया है. शहर की सड़कें और गलियां लबालब हो गईं हैं. राजधानी में कई जगह बारिश के कारण बुरे हालात बन गए हैं.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी भोपाल में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ बारिश भी होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. दिन में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि हवा की औसत गति 16 किमी प्रति घंटे होगी. वहीं, राज्य पूर्वानुमान में जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग सहित कई जगहों पर बारिश होगी। इसके साथ ही सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक