दिल्ली. पूरा भारत इस समय कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रहा है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, तो दवाई से लेकर जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लोगों काफी मुशकिलों का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण भी कई कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है. अब राज्यों में वैक्सीन की रफ्तार भी कम हो गई है. वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री Dr. Harshvardhan आज एक बैठक लेने वाले हैं.

कई राज्यों में वैक्सीन की रफ्तार में कमी को लेकर राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाया है. राज्य सरकारों का आरोप है कि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं दे रही है. इसी विषय में आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री Dr. Harshvardhan उन राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के संग बैठक करेंगे जो कोविड टीकाकरण में पिछड़ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Harshvardhan राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उनके साथ जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में कोरोना पर भी चर्चा होगी.

बता दें कि भारत में कोरोमा वायरस संक्रमण से अक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों कि मौत होने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2.54 लाख से ज्याहा हो गया है. वहीं संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.33 करोड़ के ज्यादा हो गई है.