केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी Union Highway Minister Nitin Gadkari ने पंजाब को 4 हजार करोड़ रुपए का तोहफा दिया। बता दें केंद्रीय मंत्री गडकरी जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से पहुंचे। इस दौरान मंच पर पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने उनका स्वागत किया। होशियारपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने फगवाड़ा-होशियारपुर फोरलेन का उद्घाटन किया।
इस दौरान मंच पर पहुंच केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि आज पंजाब में 4 हजार करोड़ के नए प्रोजैक्ट की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपई प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे गांवों को जोड़ने के लिए कहा था। पंजाब राज्य का निर्माण होने बाद से 2014 से 2024 कई गुणा अच्छे रोड बीजेपी सरकार ने बनाकर दिखाए हैं। उन्होंने कहा पिछले 9 साल में पंजाब में एनएच की 2 हाजर 540 लंबाई बड़ी है। राज्य व देश का विकास करना है तो इंफ्रासट्रक्चर अच्छा बनाना होगा और अगर इंफ्रासट्रक्चर अच्छा होगा तो उद्योग आएंगे, जिससे रोजगार मिलेगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो गरीबी दूर होगी। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से रामदास तक 2024 में 4 लेन हाईवे का काम पूरा हो जाएगा, जिससे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर तक का रास्ता आसान हो जाएगा। सड़के अच्छी होंगी तो किसान भी खुशहाल होगा।
लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे
मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान करते हुए कहा कि लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा जिसकी लंबाई 75 कि.मी. होगी। इस प्रोजेक्ट पर 2 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इस हाईवे से लुधियाना से बठिंडा की दूरी 45 मिनट में तय की जाएगी। ये प्रोजैक्ट 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा इस हाईवे की कनैक्टीविटी हलवारा एयरपोर्ट तक भी होगी। एक्सप्रेस वे के साथ ग्रीन एक्सप्रेस वे भी बना रहे हैं।
पराली जलाने की बजाय उससे इथेनॉल बनाया जाएगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि भूनि अधिग्रहण के काम में तेजी लाए। जमीन अधिग्रहण से सड़कें तेजी से बनेंगी। उन्होंने कहा कि हम किसानों को अन्नदाता से ऊर्जावान बनाएंगे। पराली जलाने की बजाय उससे इथेनॉल बनाया जाएगा। इथेनॉल से सभी वाहनों को चलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी कार भी इथोनॉल से चलती है। पेट्रोल की जगह इथेनॉल बनेगा। उन्होंने किसानों से पराली को न जलाने के अपील भी की है।
जिन प्रोजेक्ट आज उद्घान किया जा रहा उनमें 596 करोड़ की लागत से लुधियाना में बना जीटी रोड और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जोड़ने वाले 4 लेन का लाडो व बाईपास शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जालंधर, होशियारपुर सहित आसपास के इलाकों में 29 नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। जिसमें लुधियाना में जीटी रोड पर NH5 को जोड़ने के लिए 4 लेन लाडोवाल बाईपास, लुधियाना शहर में 6 लेन फ्लाईओवर पर 2ROB की उसारी, तववंडी भाई से फिरोजपुर सैक्शन के 4 लेन का निर्माण, करतारपुर, अमृतसर के गहरी मोडी गांव में ROB का निर्माण, जालंधर में कंगनीवाल गांव व तरनतारन बाईपास में ROB, जालंधर के दकोहा रेलवे क्रासिंग नजदीक अंडरपास का निर्माण, फगवाड़ा-होशियारपुर फोर लेन सड़क का नींव पत्थर, ऊना रोड होशियारपुर के ने बाईपास का नींव पत्थर, फिरोजपुर बाईसाप 4 लेन की निर्माण, अमृतसर, कपूरथला व लुधियाना में 9 सड़कों का प्रोजैक्ट, सुल्तानपुर लोधी-मक्खू सैक्शन का 4 लेन का निर्माण, फिरोजपुर के मधारे गांव में 2 लेन ROB का निर्माण शामिल हैं।
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स