कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंच चुके हैं। रात्रि लगभग 9.30 बजे विशेष विमान द्वारा महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के विमानतल पर पधारे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे एयरपोर्ट से सीधे नदी गेट स्थित ताज उषा किरण पैलेस होटल पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
ग्वालियर में भाजपा की हलचल तेज हो गई है। अमित शाह के आगमन पर शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से होटल तक के रूट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह कल चुनिंदा नेताओं के साथ सत्ता और संगठन की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।
कल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अमित शाह ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में शामिल होंगे। मेला ग्राउंड में आयोजित इस समिट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमि आवंटन और 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। यह दौरा ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास और भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


