Amit Shah Delhi Election Campaign: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। इससे पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और AIMIM पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद वालों आलस मत करना वरना जो दिल्ली दंगों के लिए जिम्मेदार है, वो जीत आएंगे।

दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का भी दावा किया हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक BJP में हुए शामिल

दिल्ली को AAP-दा से मुक्त करने का समय आ गया

अमित शाह ने कहा कि ईमानदारों को बाहर फेंकने का समय आ गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए। अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का।

दिल्ली में 3G सरकार चल रही है, यमुना को लेकर केजरीवाल पर हमला

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कमल के निशान का बटन इस तरह दबाना है ताकि शीश महल के शीशे टूट जाएं। मनीष सिसोदिया सीट बदल कर भाग गए हैं। दिल्ली में 3G सरकार चल रही है, 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार… यमुना को लेकर उन्होंने कहा कि कोई जहर नहीं मिला हैं, हम भी वही पानी पी रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा, लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ। दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे, इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल नहीं तो कौन..? AAP ने यूथ के लिए जारी किया एंथम सॉन्ग, सरकार की योजनाओं का जिक्र, केजरीवाल को बताया दिल्लीवालों का बेटा और भाई

बजट पर कही ये बात

वहीं बजट पर अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं। साथ ही मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे ​अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे।

मुस्तफाबाद सीट पर इनके बीच है मुकाबला

दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य कही जाने वाले मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमत खान को चुनावी मैदान में उतारा हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अली मेहंदी को प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव लड़ा रही है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।