भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) पहुंच गए हैं। राजधानी के एयरपोर्ट पर प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के समापन सत्र में शामिल होंगे। इससे पहले अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से ऊपर उठाकर विकासशील राज्य बनाया है। मैं जीआईएस में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का 25 फरवरी को समापन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह GIS समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से ऊपर उठाकर विकासशील राज्य बनाया। आज राज्य भारत की प्रेरक शक्ति है। भोपाल में मोदी जी द्वारा उद्घाटन किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। वहीं सीएम डॉ मोहन ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का मध्य प्रदेश में स्वागत है। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में एमपी विकास और समृद्धि के नये युग का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मुलाकात, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का 25 फरवरी को अंतिम दिन है। मंगलवार को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा। सीएम डॉ मोहन यादव, एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई लोगों ने निवशकों से चर्चा की और उन्हें मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया।

GIS का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके है। वे एयरपोर्ट से सीधे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए रवाना हुए। शाम 4:20 से 04:30 अमित शाह एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे। 4:30 बजे समापन सत्र हॉल में आगमन होगा। 4:30 से 04:32 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अमित शाह का स्वागत करेंगे। 4:32 से 4:37 बजे मुख्य सचिव अनुराग जैन फॉरवर्ड मध्य प्रदेश पर प्रजेंटेशन देंगे।

ये भी पढ़ें: Bhopal में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा, यहां देखें GIS का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इसके बाद शाम 4:37 से 04:40 बजे ‘मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं पर वीडियो प्रसारण और 04:40 से 05:00 बजे प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन होगा। 5 से 05:10 बजे सीएम डॉ मोहन का समापन संबोधन होगा। इसके बाद 5:10 से 5:45 बजे अमित शाह का संबोधन होगा। 5:45 से 5:50 बजे धन्यवाद संबोधन के बाद शाम 6:00 से 06:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H