अहमदाबाद. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी सर्किल के पास बने कलोल रेलवे ब्रिज का लोकार्पण किया है. गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को गुजरात दौरे पर आए हैं, सुबह करीब 9:15 बजे अहमदाबाद पहुंचकर उन्होंने बोडक देव स्थित पंडित दीनदयाल हाल पर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद भी सरखेज गांधीनगर हाईवे पर वैष्णो देवी सर्कल के पास बने फ्लाई ओवर का लोकार्पण करने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में योग से बढ़ा आत्मबल, M-Yoga ऐप से होगा दुनिया में प्रसार 

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने फीता काटकर इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा तथा राज्य वित्त आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य नरहरी अमीन भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : कलेक्टर सौरभ कुमार वर्चुअल योग में हुए शामिल, तालाब किनारे बच्चों ने किया योगाभ्यास 

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री इसके बाद अहमदाबाद जिले के ही कलोल में बने कृषि उत्पन्न बाजार समीति के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कोलवाड के पे सेंटर स्कूल पहुंचकर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री इसके बाद रूपाल गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने जाएंगे.