देहरादून. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 28 नवंबर को एक दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गृहमंत्री दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अधिकारी उनका स्वागत करेंगे.

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलबीएस अकादमी के 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के पश्चात अमित शाह करीब शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें: UK को केंद्र से मिली विशेष वित्तीय सहायताः पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ की मंजूरी, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार

केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ”देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रभावशाली प्रशासक, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन.!”

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत