शब्बीर अहमद,भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह का मेगा शो होगा और वे तीन बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. भोपाल के स्टेट हैंगर पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया. कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया. इसके लिए खास स्टेज बनाया गया था. स्वागत के बाद गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सीएपीटी (सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग) सेंटर के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, कई मंत्री और डीजीपी सुधीर सक्सेना, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत 10 अधिकारी मौजूद रहे. स्टेट हैंगर पर CISF और पुलिस जवान सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट मोड पर थे.
कश्मीरी पंडितों ने शाह का किया स्वागत
भोपाल के कश्मीरी पंडितों ने भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडितों में ख़ुशी की लहर है. कश्मीरी पंडितों ने स्वागत के लिए ख़ास स्टेज बनाया था. जहां पहुंचते ही जोरशोर से स्वागत गया. वहीं कश्मीरी पंडितों को लेकर अभी द कश्मीर फाइल्स फिल्म भी बनाई गई थी, जो कि काफी चर्चा में रही है.
कमलनाथ ने बोला हमला
इधर राजा भोज एयरपोर्ट कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अमित शाह के भोपाल दौरे पर कहा कि अमित शाह का स्वागत है, वो आये देखें कितनी बुरी हालत है. जो कलाकारी हो रही है, उसको भी देखें. मध्य प्रदेश में जिस प्रकार का धोखा दिया जा रहा है, जहां हर वर्ग परेशान है. केवल घोषणाएं और एक्टिंग करते हैं. सोचते हैं कि जनता समझती नहीं है, लेकिन जनता आज के दिन बहुत समझदार है.
जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 10.30 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे सुबह 11 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पहुंचेंगे. सुबह 11.10 से 11.30 सीएपीटी में शहीद जवानों को पुष्पांजलि देंगे और पौधरोपण करेंगे. सुबह 11.30 बजे सीएपीटी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. दोपहर एक बजे सीएपीटी से हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान आएंगे. दोपहर 1.30 बजे सड़क के रास्ते सीएम हाउस जाएंगे.
सीएम हाउस में सीएम शिवराज और प्रमुख नेताओं के साथ लंच करेंगे. दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेंगे और वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. वे दोपहर 3 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का ई भूमिपूजन करेंगे. दोपहर 4.15 बजे जंबूरी मैदान से लाल परेड ग्राउंड आएंगे. शाम 4.30 बजे लाल परेड ग्राउंड से बीजेपी मुख्यालय रवाना होंगे. लिंक रोड टू पर बीजेपी मुख्यालय तक रोड शो होगा. शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय और बीजेपी में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाह शाम 6.40 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें